अधिकारियों से क्रिप्टोकरेंसी और शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी
दुर्ग जिले में साइबर ठगी को लेकर दो मामले भिलाई में सामने आए हैं, जहां क्रिप्टोकरेंसी और शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर एक से एक करोड़ 26 लाख 22 हजार रुपये ठग लिए गए हैं तो दूसरे से 58 लाख रुपये ठग लिए गए हैं। ठगी करने वाले शातिरों के खिलाफ सुपेला पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
सूर्या विहार कॉलोनी स्मृतिनगर निवासी प्रलय शांति बसु बीएसपी से सेवानिवृत्त अधिकारी है। उन्हें कुछ लोगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 500 प्रतिशत मुनाफा दिलाने का लालच दिया। सेवानिवृत्त अधिकारी ने अलग अलग किश्तों में उनके खाते में एक करोड़ 26 लाख 22 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की। समय बीतने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिले। परेशान होकर उन्होंने सुपेला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
वहीं एक अन्य मामले में चन्दूलाल चन्द्राकर शासकीय मेडिकल कॉलेज कचांदुर में नेत्र रोग विभाग की एचओडी डॉ. लिपि चक्रवर्ती (46 वर्ष) से 58 लाख 43 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। उनके फोन में टेलीग्राम मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड है। उसमें क्रिप्टो कैरेंसी में इनवेस्ट करने के लिए एक रिक्वेस्ट आई। इसके बाद उनके फोन पर एक दूसरे नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने डॉक्टर को वाट्सअप और यूट्युब ऐप में किसी चैनल को सब्सक्राइब करने को कहा। इसके बाद उसके सहारे क्रिप्टो में इनवेस्ट करने की बात कही। डॉक्टर ने जब टेलीग्राम ऐप पर एक लिंक भेजा तो लिंक के जरिए उन्हें भुगतान करने को कहा गया। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। बाद में धीरे धीरे क्रिप्टोट्रेडिंग के नाम पर अलग अलग किश्तों में 58 लाख 43 हजार 900 रुपये की आनलाइन ठगी की गई। भिलाईनगर पुलिस मामले में धारा 420 का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दोनों से ठगी का एक ही तरीका अपनाया गया । जिसमें लिंक भेज कर एप डाउनलोड कराया था। जिसके बाद खून-पसीने के कमाई को निकाल लिया गया।




