• October 22, 2025

गौकशी करने वाले होंगे सलाखों के पीछे, नहीं बख्शेगी पुलिस

 गौकशी करने वाले होंगे सलाखों के पीछे, नहीं बख्शेगी पुलिस

अवैध रूप से पशु कटान, पशु मांस का विक्रय और तस्करी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधियों को पुलिस सलाखों के पीछे भेजेगी। देहरादून पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भज दिया, जो अवैध रूप से पशु कटान कर रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध रूप से पशुओं का कटान व पशु मांस विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को पुलिस को कोतवाली पटेलनगर व सहसपुर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से पशुओं का कटान कर मांस बेचने की सूचना मिली।

पटेलनगर पुलिस ने मेहुवाला क्षेत्र में नया नगर चौक के पास मदरसे की बाईं तरफ एक मीट की दुकान में अवैध रूप से पशुओं का कटान कर रहे फुरकान अली (40) पुत्र शेर अली निवासी नयानगर मेहूवाला माफी, वसीम (30) पुत्र मो. युसूफ निवासी गांव बढापुर जिला बिजनौर हाल पता कारगी शांति विहार व शाबान (29) पुत्र रमजान निवासी तेलीवाला हाल पता शांति विहार थाना पटेलनगर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लोहे का चापड़, छुरी, कुल्हाड़ी व 16 किग्रा भैंस का मांस भी बरामद किया।

अवैध रूप से पशुओं का कटान कर मांस बेच रहे थे आरोपित-

सहसपुर थाना क्षेत्रांतर्गत रामपुर गांव में पुलिस ने पशुओं का अवैध रूप से कटान कर रहे कोसीन (22) पुत्र तासीन निवासी रामपुर कला, असलम (34) पुत्र इकराम निवासी खुजनावर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर, आरिफ (26) पुत्र मतलूब निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर व साहिब (23) पुत्र फारूख निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर देहरादून को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तीन कुल्हाड़ी, तीन छुरी, 160 किग्रा भैंस का मांस व 17,770 रुपये नकद (अवैध रूप से मीट बेचकर अर्जित धनराशि) बरामद किए गए। पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत आरोपितों को जेल भेज दिया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *