Cow hug day : अब 14 फरवरी को मनाया जाएगा ”काउ हग डे ”, पशु कल्याण बोर्ड ने की ये अपील

 Cow hug day : अब 14 फरवरी को मनाया जाएगा ”काउ हग डे ”, पशु कल्याण बोर्ड ने की ये अपील

दिल्ली : विश्व भर में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे(valentines day) मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को प्यार का इजहार करते है. इसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जाता है. लेकिन अब खबर आ रही हैं भारत में इस दिन को अब से काउ हग डे के तौर पर मनाया जाएगा। यानी इस दिन को गाय को गले लगाने के दिवस के तौर पर मनाए जाने का फैसला लिया गया है.

एक समाचार पत्र द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड(Animal Welfare Board of India) की तरफ से अपील की गयी हैं कि, ”14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाए जाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा हैं कि , यह देखते हुए कि समय के साथ पश्चिमी संस्कृति के कारण वैदिक परंपराएं लगभग विलुप्त होने के कगार पर हैं, इसलिए 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाने की अपील की जा रही है.”

ये भी पढ़े :- Investors Summit 2023 : यूपी में इन्वेस्टर्स समिट का होगा आयोजन, जानिए सीएम योगी का प्रदेश के लिए क्या प्लान ?

”काउ हग डे” मनाने का क्या हैं उद्देश्य ?

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 4 के तहत 1962 में स्थापित बोर्ड, पशु कल्याण संगठनों को अनुदान प्रदान करता है और केंद्र को पशु कल्याण के मुद्दों पर सलाह देता है. हालांकि इस तरह की अपील बोर्ड द्वारा पहली बार जारी की गई है. AWBI ने अपील में कहा है कि, ”हम सभी जानते हैं कि गाय भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. गाय के अपार लाभ को देखते हुए गाय को गले लगाने से भावनात्मक समृद्धि आएगी और हमारे व्यक्तिगत और सामूहिक सुख में वृद्धि होगी”

AWBI की असिस्टेंट सेक्रेटरी प्राची जैन ने इसे लेकर कहा कि, ‘यह गाय प्रेमियों से सिर्फ एक अपील है. हमने इस वर्ष समय की कमी के कारण इस अवसर पर और इसके आसपास किसी विशेष कार्यक्रम की योजना नहीं बनाई है. लेकिन बोर्ड अगले साल से कुछ कार्यक्रमों की योजना बना सकता है.’ अपील में यह भी कहा गया है कि पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को लगभग भुला दिया है.”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *