ठेकेदार संघ ने फूंका सिंचाई मंत्री का पुतला
गोपेश्वर, 29 जुलाई । चमोली जिले के थराली सिंचाई विभाग में वित्तीय अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए सोमवार काे ठेकेदार संघ ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का पुतला फूंका। ठेकेदार संघ ने उप जिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर वित्तीय अनियमिताओं की एसआईटी जांच की मांग की है।
ठेकेदार संघ के देवी जोशी, देवा नेगी, महावीर बिष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में सिंचाई विभाग थराली में प्रभारी अधिशासी अभियंता है वे 2014 से यहां पर सहायक अभियंता के पद पर तैनात हैं और उन्हीं को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्होंने आरोप गया कि जब से उनके पास यह पद है तब से लगातार वित्तीय अनियमिताएं सामने आ रही हैं। ठेकेदारों का शोषण किया जा रहा है। पूर्व में भी कई बार मंत्री से लेकर शासन स्तर पर पत्राचार किया जा चुका है लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि सिंचाई विभाग की वित्तीय अनियमिताओं की एसआईटी जांच की जाए तथा सिंचाई विभाग में स्थायी अधिशासी अभियंता की तैनाती की जाए।