आपदा प्रभावितों को मुआवजे दिलाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को करेंगे प्रदर्शन

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस नेता राव आफाक अली ने आरोप लगाया है कि सरकार जिले में जलभराव पीड़ितों को तत्काल कोई राहत ना देकर सर्वे व जांच के नाम पर चक्कर कटवा रही है। जांच के बाद कुछ किसानों को 1100 रुपये प्रति बीघा मुआवजे का ऐलान कर पीड़ितों का मजाक उड़ाया जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने यहां शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार को जगाने व प्रभावितों को सम्मानजनक मुआवजा दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा एवं नेता प्रतिपक्ष सत्यपाल आर्य के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कूच करने का निर्णय लिया गया है। कूच के दौरान जहां भी पुलिस रोकेगी कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं पर आपदा पीड़ितों को सम्मानजनक मुआवजा दिलाने के लिए धरना देंगे। उन्होंने बताया कि कूच में जनपद से भारी संख्या में लोग शामिल होंगे।
