• December 28, 2025

पूर्व सीएम हुड्डा 12 को फतेहाबाद में, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह: प्रहलाद सिंह

 पूर्व सीएम हुड्डा 12 को फतेहाबाद में, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह: प्रहलाद सिंह

फतेहाबाद, 30 जून  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 12 जुलाई को फतेहाबाद में सम्मेलन को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेंगे। हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की अध्यक्षता में 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे रतिया रोड स्थित शीश महल रिसोर्ट में यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कांग्रेस नेता एकजुट होकर जोर-शोर से इसकी तैयारियों में जुटे हैं।

कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को पूर्व मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा के कार्यालय गिलांखेड़ा संवाद भवन में कांग्रेस नेताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रतिया के पूर्व विधायक स. जरनैल सिंह ने की। इस बैठक में पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, पूर्व विधायक स. निशान सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. विरेन्द्र सिवाच, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, सुरेन्द्र लेगा, गोपाल चौधरी, आनंदवीर गिलांखेड़ा सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे। बैठक में सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 12 जुलाई को फतेहाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के चलते कांग्रेस को मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे। पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मुख्य रूप से प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए किया जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता निशान सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से आज न केवल जिले के लोग, बल्कि प्रदेश के लोग कांग्रेस की सरकार लाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को 28 प्रतिशत वोट मिला था जो आज 20 प्रतिशत बढक़र 48 प्रतिशत हो गया। भाजपा का 58 प्रतिशत से घट कर 46 प्रतिशत रह गया। पूर्व जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मिला जनसमर्थन इस बात को साबित करता है कि आने वाले समय मे निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. विरेन्द्र सिवाच ने कहा कि सिरसा लोकसभा के अंर्तगत आने वाली सभी 9 विधानसभाओं में कांग्रेस को जबरदस्त लीड मिली है। विधानसभा चुनावों में भी इन सभी 9 सीटों पर कांग्रेस रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *