वाणिज्य कर आयुक्त ने चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के लम्बित प्रकरण की रिपोर्ट मांगी

वाणिज्य कर आयुक्त मिनिस्ती एस. ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लम्बित समस्याओं के प्रकरणों और उनके निस्तारण सम्बंधी जानकारी के लिए समस्त जोनल अपर आयुक्त राज्य कर को पत्र लिखा है। संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश यादव ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं के सम्बंध में कमिश्नर से मुलाकात के बाद दिए गए पत्र पर कमिश्नर ने तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब की है।
उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी वाणिज्य कर संघ के प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय डिप्टी जनरल सेक्रेटरी अखिल भारतीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ सुरेश सिंह यादव के पत्र पर प्रेषित मांगों का कमिश्नर वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश ने संज्ञान लिया है।
उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रदेश के समस्त एडिशनल कमिश्नर वाणिज्यकर से समीक्षा करने के निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेतन निर्धारण एवं वेतन विसंगतियों, समयमान वेतनमान, सेवानिवृत्त के समय भुगतान या मेडिकल भुगतान अन्य मांगों पर जिले स्तर पर जो कार्यवाही नहीं हुई हो रही हैं उसको संज्ञान में लेकर निस्तारित करें।
महामंत्री ने इस सम्बंध में बताया कि कमिश्नर स्तर पर चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की कोई मांग लम्बित नहीं रहती लेकिन जिले स्तर पर अधिकारी कार्मिकों को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग में चतुर्थ श्रेणी के काफी पद रिक्त हैं। इसके लिए भर्ती की मांग के प्रतिवेदन प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।
