फतेहाबाद: टोहाना में कालोनाइजर को धमकाया, 20 लाख रुपये मांगे

फतेहाबाद, 28 जुलाई टोहाना में एक कालोनाइजर को धमकाने और पैसों की मांग करने का मामला सामने आया है। इस बारे कालोनाइजर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
रविवार को पुलिस को दी शिकायत में तिलक कॉटन इंडस्ट्री, टोहाना के हिमांशु गर्ग ने कहा कि वह रतिया रोड पर एक कालोनी काट रहा है। कुछ दिन पूर्व गुलाब सिंह नामक व्यक्ति ने उसे फोन किया और जान से मारने की धमकियां देने लगा। इसके बाद अगले दिन गुलाब सिंह 7-8 आदमियों के साथ उसके घर आया और उससे 20 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसे जान से मारने देंगे। हिमांशु ने कहा कि उसने गुलाब को कहा कि उसका उसके साथ कोई लेन-देन नहीं है। अगर कोई हिसाब है है वह उसके पिता राजकुमार के साथ है।
हिमांशु ने कहा कि इसके बाद गत दिवस रात को आरोपी गुलाब अपने साथियों के साथ दीवार कूदकर उसके घर में घुस गया और उसके कर्मचारियों हरीश तिवारी, चन्द्रप्रकाश, जिम्मी व प्रकाशी देवी के साथ मारपीट की। इसके बाद उसने कालोनी में खुदाई शुरू कर दी और गड्ढे खोदने लगा। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत देकर उसकी जान-माल की रक्षा करने और उसकी कालोनी में अवैध कब्जे को छुड़वाने की गुहार लगाई। इस मामले में पुलिस ने गुलाब सिंह आदि के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
