मुख्यमंत्री मनोहर लाल 14 व 15 को दो दिन रहेंगे फतेहाबाद में
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 14 व 15 अगस्त को दो दिन फतेहाबाद में रहेंगे। 14 अगस्त को वह 1947 में देश के विभाजन के समय भड़की हिंसा में मारे गए लाखों लोगों की याद में मनाए जा रहे राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका दिवस में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। अगले दिन स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा फतेहाबाद में ध्वजारोहण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के फतेहाबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। विभाजन विभीषिका दिवस समारोह को लेकर थानेसर के विधायक एवं पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष सुधा पिछले कई दिनों से फतेहाबाद में डेरा डाले हुए हैं और स्वयं अपनी निगरानी में समारोह की तैयारियां करवा रहे हैं। विभाजन विभीषिका दिवस समारोह फतेहाबाद की अनाज मण्डी में आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर अनाज मंडी में शेड के नीचे तिरंगा पंडाल तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एमएम कॉलेज में हेलिपैड बनाया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। नेशनल हाइवे पर बने फुटपाथों पर जहां नया रंग-रोगन किया गया है, वहीं ग्रिलों को भी तिरंगे रंगे में रंगा गया है। प्रदेश स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विधायक एवं पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष सुधा तथा उपायुक्त मनदीप कौर ने अधिकारियों के साथ बैठक करके रूपरेखा तैयार की। डीसी ने कहा कि समारोह स्थल पर महिलाओं और पुरुषों के बैठने के लिये अलग-अलग सेक्टर बनाए जाये।
जिलाधीश मनदीप कौर ने सुरक्षा की दृष्टि से हैलीपेड एमएम कालेज, पुलिस लाइन तथा जनसभा स्थल के 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लगाते हुए किसी भी प्रकार के ड्रोन/पैराग्लाइडर आदि के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही जिलाधीश मनदीप कौर ने उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर लघु सचिवालय टोहाना व अनाज मंडी रतिया में भी निर्धारित परिधि में ड्रोन व पैराग्लाइडर उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया है।




