स्वतंत्रता दिवस पर सीएम का ऐलान, हिसार बनेगा विकास प्राधिकरण

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वतंत्रता दिवस पर फतेहाबाद पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया। फतेहाबाद के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब प्रदेश के सीएम ने यहां तिरंगा फहराया हो। इससे पूर्व 1997 में फतेहाबाद के जिला बनने के बाद 2003 में पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला ने फतेहाबाद में ध्वजारोहण किया था।
राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परेड की सलामी ली। अपने संबोधन के दौरान सीएम ने गुरूग्राम और पंचकूला की तरह हिसार में भी विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की वहीं 16 अगस्त को प्रदेश के सभी स्कूलों की छुट्टी भी घोषित की। इससे पूर्व सीएम ने लघु सचिवालय के बाहर स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को भी नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने सभी प्रदेशवासियों, देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम उन सभी अमर शहीदों को नमन करते हैं जिनकी वजह से आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से एक दिन पहले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में संकल्प लिया और अब हर वर्ष 14 अगस्त को इस दिन कार्यक्रम आयोजित कर विभाजन के समय बलिदान देने वाले हमारे बुजुर्गों को याद किया जाता है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐतिहासिक और अहम निर्णय लिए हैं। चाहे कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाना हो, राम मंदिर निर्माण हो, वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करने की बात हो, केन्द्र सरकार ने जनता से किए अपने सभी वायदों को पूरा किया है। सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 2030 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का लक्ष्य रखा है लेकिन हरियाणा 2025 में ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्ष में प्रदेश में जितनी प्रगति हुई है, उतनी कभी नहीं हुई। आज प्रदेश के 5700 गांवों में 24 घंटे बिजली मिल रही है, 6 हजार गांवों में इंटरनेट मुहैया हो रहा है। प्रोपर्टी आईडी का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि इसके क्रियान्वयन में कुछ पेचिदगियां आई हैं, आने वाले समय में इन्हें समाप्त करके पूरा लेखा जोखा मिलेगा। सीएम ने कहा कि अमृतकाल में साढ़े 12 लाख लोगों के राशन कार्ड बने, घर बैठे लोगों को पेंशन मिली। हरियाणा में अब कुंवारे और विदुरों को भी पेंशन शुरू की गई है। 50 हजार लोगों को लोन दिलवाया गया। आज प्रदेश के 28 लाख लोग आयुष्मान और चिरायु का लाभ ले रहे हैं।
आज प्रदेश में चिरायु और आयुष्मान योजना का विस्तार हुआ है। अब जिनकी आय 3 लाख रुपए तक है, वे भी इसका लाभ ले सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य हुए हैं। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 5 लाख बच्चों को एक साथ टेबलेट वितरित करने वाले हरियाणा देश एकमात्र राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी में हरियाणा का विशेष योगदान रहा है।
फतेहाबाद का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि फतेहाबाद के गांव धांगड़ से 14 लोग ऐसे थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई लडी। उन्होंने कहा कि पूरे देश की सेना में 10 प्रतिशत जवान अकेले हरियाणा से हैं। इस अवसर पर पुलिस के जवानों द्वारा जहां हैरतअंगेज कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई वहीं स्कूली बच्चों ने भी शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया और प्रतिभागी बच्चों और पुलिस जवानों के बीच पहुंच कर उन्हें प्रोत्साहित किया। सीएम ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
सीएम के प्रोग्राम में सांप निकलने से मचा हडकंप।
पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उस समय हडकंप मच गया जब मुख्य मंच के पास से एक छोटा कोबरा सांप निकल आया। सांप को देखते ही अधिकारियों के पसीने छूट गए और तुरंत स्नैक केचर की टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंचे स्नैक केचर पवन जोगपाल ने सांप को पकड़ा और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया।
