• March 16, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, महाराजा जीवाजी राव सिंधिया और मेजर राणे को किया याद

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, महाराजा जीवाजी राव सिंधिया और मेजर राणे को किया याद

भोपाल, 26 जून। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, मध्यप्रदेश के गौरव महाराजा जीवाजी राव सिंधिया और परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर राम राघोबा राणे की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि “अपनी लेखनी के माध्यम से आमजन के ह्रदय में राष्ट्रवाद की अखंड ज्योत को प्रज्ज्वलित करने वाले श्रद्धेय बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी की जयंती पर श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम और आनंद मठ जैसी आपकी अमूल्य कृतियाँ युगों-युगों तक राष्ट्र सेवा के दीप को देदीप्यमान रखेंगी।”

महाराजा सिंधिया को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि ” भव्य एवं दिव्य ग्वालियर के वास्तुकार, कुशल प्रशासक, मध्यप्रदेश के गौरव महाराजा जीवाजी राव सिंधिया जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। आपके प्रगतिशील एवं दूरदर्शी विचार हम सभी को विकसित और समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।”

वहीं, मुख्यमंत्री ने मेजर राणे का स्मरण करते हुए कहा कि ” अद्भुत साहस का परिचय देने वाले मां भारती के वीर सपूत, प्रथम भारत-पाक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, परमवीर चक्र से सम्मानित सेकेंड लेफ्टिनेंट मेजर राम राघोबा राणे जी की जयंती पर शत्-शत् नमन करता हूं। आपकी वीरता, देशभक्ति और रण कौशल भारतीय सेना का गौरव है और आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *