• December 30, 2025

स्वच्छता पखवाड़ा महज रिमाइंडर, इसे जीवन में करें शामिल: दीपक कुमार सिन्हा

 स्वच्छता पखवाड़ा महज रिमाइंडर, इसे जीवन में करें शामिल: दीपक कुमार सिन्हा

रेलवे मंडल झांसी द्वारा 16 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शनिवार को “स्वच्छता जागरूकता दिवस” के रूप में मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में प्रातः चित्रा चौराहा से स्टेशन तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमे निरंतर स्वच्छता बनाए रखने सम्बंधित नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर सभी को जागरूक किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि यह पखवाड़ा तो महज रिमाइंडर है। लोगों को इसे अपनी आदत बनाना चाहिए। ताकि स्वच्छता जीवन का अंग बन जाए। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। शपथ लेते हुए कहा गया कि “न हम गंदगी करेंगे फैलायेंगे और न ही फैलाने देंगे। प्लेटफार्म पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से स्वच्छता को बढ़ाने तथा गन्दगी को हटाने को बढे रोचक ढंग से रेलवे के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। उक्त आयोजन की सभी ने सराहना की।

श्री सिन्हा द्वारा साफ़-सफाई के साथ प्लास्टिक के प्रयोग भी न करने का आह्वान किया गया। इस दौरान श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्लेटफार्म तथा सर्कुलेटिंग क्षेत्र में सांकेतिक तौर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सफाई कर सभी को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया। मंडल रेल प्रबंधक ने झाँसी स्टेशन की साफ़-सफाई पर संतोष जाहिर किया एवं इसको निरंतर बनाए रखने के साथ और बेहतर करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आरडी मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश निगम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवम् दूर संचार इंजिनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एंड एफ अमित कुमार तिवारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, स्टेशन निदेशक सुश्री सीमा तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *