वट वृक्ष के नीचे चल रही कक्षाएं, कभी भी हो सकता है हादसा

जिले के डग ग्राम पंचायत डोरी के ग्राम मंगवालिया में सरकारी अनदेखी के चलते पुराने वट वृक्ष के नीचे कक्षाएं संचालित हो रही है। ऐसे में जनहानि का अंदेशा बना रहता है। इस मामले में अब तक ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया है लेकिन हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं। अब तक उच्चधिकारियों को विद्यालय स्तर पर अवगत कराया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।

डग क्षेत्र के ग्राम मंगवलिया में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 120 स्टूडेंट्स का नामांकन है। जहां पर एक से 8वीं तक कक्षाएं संचालित है। तीन कमरों में यह स्कूल चल रहा हैं। कमरों के अभाव में वर्षों पुराने वट वृक्ष के नीचे देवस्थान चबूतरे पर कक्षा 3,4,5 वीं के छोटे स्टूडेंट्स की कक्षा संचालित है। उल्लेखनीय है कि बारिश का मौसम होने से आकाश में बिजली कड़कड़ाती रहती है। जहां पर कभी भी वट वृक्ष पर बिजली गिरने का अंदेशा बना रहता है। अध्यनरत छात्रों के साथ कभी भी कोई घटना हो सकती है। वही गर्मी के दौरान भी भारी परेशानी होती है। स्कूल प्रशासन संस्था प्रधान गिर्राज प्रसाद शर्मा ने बताया कि हमने पूर्व में ही जरूरत के कक्ष के लिए उच्च अधिकारियों को आवेदन दे रखा है। फिर भी बच्चों का विशेष ध्यान रखकर पढ़ाई कराई जा रही है।

सरपंच प्रतिनिधि बालू सिंह ने बताया कि हमने सभी उच्चधिकारी व जनप्रतिनिधियों को भी कमरों के अभाव में अधिकारियों को पत्र लिखा है। कई बार कहा लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कभी भी भविष्य में कोई ऐसी घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा प्रशासन इस ओर ध्यान दें। ताकि नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ ना हो, उल्लेखनीय है कि एक और जहां स्कूलों में प्रवेश के लिए घर-घर दस्तक देते हैं ताकी नामांकन बढे वही ग्रामीण इलाकों के स्कूलों की स्थिति पर शिक्षा विभाग का कोई ध्यान नहीं है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *