एनडीबीजी को हराकर फाइनल में पहुंचा सीआईडी क्रिकेट क्लब
आईआरएस क्राउन कारपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सीआईडी क्रिकेट क्लब ने एनडीबीजी क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में सीआईडी के बल्लेबाज शिशिर पांडेय ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाये।
एनडीबीजी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गवांकर 105 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज सैयद ने तीन चौका की मदद से 29 रन बनाये। वहीं मनदीप सिंह 15 रन बनाये। सौरभ ने 11 रन बनाये। सीआईडी क्रिकेट क्लब ने मात्र दो विकेट खोकर 106 रन बना लिये और आठ विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक सैनी ने छह चौका और एक छक्का की मदद से 33 बाल पर 46 रन बनाये। शिशिर पांडेय ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पांच चौका और दो छक्का की मदद से 32 बाल पर 47 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे, जबकि आनंद शास्त्री पहली बाल पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गये।




