हजारीबाग के पवन पुत्रा स्टील फैक्टरी में चिमनी ब्लास्ट, कई मजदूर झुलसे

हजारीबाग, 6 अगस्त । बरही में रियाड़ा औद्योगिक प्रक्षेत्र में लगे फैक्टरी (पवन पुत्रा स्टील एंड एलाऊज) में चिमनी ब्लास्ट की घटना घटी। घटना मंगलवार 11 बजे की है।इसमें काम करने वाले कई मजदूरों के झुलस जाने की खबर है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आरोग्यम अस्पताल पहुंचाया गया। कितने मजदुर हताहत हुए हैं अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
घटनास्थल पर पहुंचे झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग मंत्री बन्ना गुप्ता और बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी से घटना के संदर्भ में यथास्थिति का लिया जायजा और निर्देश देते हुए कहा कि घटना में जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाए।
