मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पांव छूकर बच्चों ने लिया आशीर्वाद

भदोही के ”कारपेट एक्सपो मार्ट” में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन करने पहुंचे तो अचानक दो बच्चे दौड़कर उनका पैर छू लिया। यह उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री कालीन की दुकानों का अवलोकन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों के सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद की तरफ 08 से 11 अक्टूबर तक आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का वह उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां कार्पेट स्टाॅल के अवलोकन के दौरान एक स्टॉल पर अचानक दो बच्चे दौड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैर छू लिया।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को बड़े प्यार से दुलारा, पुचकारा फिर उन्होंने आशीर्वाद दिया। योगी ने बड़ी सहजता से बच्चों से खुशमिजाज अंदाज में बातचीत भी किया। मुख्यमंत्री की उदारता का यह पूरा माजरा चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान वहां पर मौजूद विदेशी बायर भी कार्पेट मुख्यमंत्री को नन्हें-मुन्हें बच्चों को दुलारते, प्यार करते देख खुश हो गए।
