• October 19, 2024

मुख्यमंत्री शिवराज ने लाला हरदयाल और अरुण खेत्रपाल को जयंती पर किया नमन

 मुख्यमंत्री शिवराज ने लाला हरदयाल और अरुण खेत्रपाल को जयंती पर किया नमन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार को मां भारती के वीर सपूत शहीद अरुण खेत्रपाल और स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल की जयंती पर उन्हें स्मरण कर शत शत नमन किया है। साथ ही भारतीय किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी को पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल को जयंती पर नमन करते हुए कहा अमेरिका में गदर पार्टी की स्थापना कर प्रवासी भारतीयों को स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए प्रेरित करने वाले भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं। मां भारती की सेवा के लिए समर्पित आपका संपूर्ण जीवन अविस्मरणीय एवं समस्त देशवासियों को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।

एक अन्य संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री चौहान ने अरुण खेत्रपाल को जयंती पर पुण्य स्मरण करते हुए कहा पाकिस्तानी टैंकों पर आफत बनकर बरसने वाले अमर योद्धा, साहस और शौर्य के पर्याय, परमवीर चक्र से सम्मानित, सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल जी की जयंती पर नमन करता हूँ। राष्ट्रभक्ति को समर्पित आपका यशस्वी व्यक्तित्व प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता रहेगा।

दत्तोपंत ठेंगड़ी को पुण्यतिथि पर किया स्मरण।

मुख्यमंत्री शिवराज ने दत्तोपंत ठेंगड़ी को पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राष्ट्र के सच्चे सेवक, पद्म भूषण ठेंगड़ी जी द्वारा समाज को संगठित करने की दिशा में किये गये अद्भुत कार्य प्रत्येक देशवासी को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *