• December 29, 2025

वोटर हेल्पलाइन एप पर घर बैठे देखें मतदाता सूची में अपना नाम

आगामी विधानसभा चुनाव में हर मतदाता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने कई अहम मोबाइल एप तैयार किये हैं। मतदाताओं के लिए ऐसा ही एक बेहद कारगर एप है वोटर हेल्पलाइन एप। अपने मोबाइल पर वीएचए एप प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये प्रत्येक मतदाता घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम देख सकता है। एप के पर उपलब्ध सर्च नेम लिंक पर क्लिक कर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से अपना नाम ढूंढा जा सकता है।

उन्होने बताया कि वहीं, ईपिक कार्ड उपलब्ध होने की स्थिति में बार कोड/क्यूआर कोड/ईपिक नंबर के माध्यम से भी अपना नाम मतदाता सूची में खोजा जा सकता है। साथ ही, अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि विवरण दर्ज कर अपना नाम सूची में क्रम संख्या, मतदान केन्द्र का नाम एवं पता आदि विवरण देखा जा सकता है।

उन्होने बताया कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने की स्थिति में पात्र मतदाता 27 अक्टूबर 2023 तक वोटर हेल्पलाइन पर जाकर फॉर्म-6 भरकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *