रुपये डबल करने के नाम पर दो करोड़ की ठगी, आरोपित गिरफ्तार
मेरठ, 18 जुलाई । लोहिया नगर थाना क्षेत्र के समर गार्डन में रुपये डबल करने का लालच देकर एक तांत्रिक ने दो करोड़ रुपये ठग लिये। पोल खुलने के बाद गुरुवार को लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
लोहिया नगर थाना क्षेत्र की समर गार्डन कॉलोनी निवासी शोएब तांत्रिक है। शोएब ने लोगों को रुपये डबल करने का लालच देकर लगभग दो करोड़ रुपये ठग लिये। इनमें समर गार्डन के अय्यूब, अलीबाग कॉलोनी निवासी जुल्लू, लक्खीपुरा का इमरान भी शामिल है। इन लोगों ने लालच में आकर शोएब को रुपये दे दिये। नोट डबल नहीं होने पर लोगों को खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ। गुरुवार को अय्यूब, जुल्लू और इमरान अपने रुपये लेने तांत्रिक के पास पहुंचे। तांत्रिक ने एक बैग में भारी नोट दिखाकर लोगों को प्रेशर में लेने का प्रयास किया। जब लोगों ने नोटों की जांच की तो वह नकली निकले। इस पर अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने तांत्रिक की जमकर धुनाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लोहिया नगर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।




