छात्रों ने फेस पेंटिग बनाकर भारतीय क्रिकेट टीम का किया उत्साहवर्धन

क्रिकेट वर्ल्ड शुरू होने से पूर्व ही पूरे भारत के क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह छाया हुआ हैं। हर भारतवासी की इच्छा हैं कि वर्ल्ड कप एक बार फिर भारत की झोली में आ जाए। वहीं वर्ल्ड कप शुरू होने की तैयारी में मुरादाबाद के चित्रगुप्त इंटर कालेज में कला शिक्षक डा. नवनीत गोस्वामी के नेतृत्व व निर्देशन में बुधवार को कालेज के छात्रों ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में प्रतिभाग कर रही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए फेस पेंटिंग तैयार की।
चित्रगुप्त इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीर सिंह ने कहा कि पूर्व की भांति भी इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत की झोली में आएगा। पेंटिंग बनाने वालो छात्रों में विकास कुमार, सिद्धार्थ कुमार, हितेश, अनुज शर्मा, मुहम्मद हसन, हनी यादव व प्रशांत कुमार आदि शामिल रहे।
