छात्रा से छेड़खानी के बाद आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने किया भागलपुर कोतवाली मुख्य मार्ग जाम
जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के नया टोला अगरपुर में अपने भाई के साथ कॉलेज जा रही छात्रा के साथ गांव के ही युवक ने छेड़खानी कर दी। घटना के बाद छात्रा के आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने भागलपुर कोतवाली मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसमें सरकारी कर्मी और यात्री लगभग एक घंटे तक जाम में फंसे रहे।
पीड़िता नया टोला निवासी नारो यादव की 21 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह बाइक से अपने भाई के साथ कॉलेज जा रही थी। वहां पहले से मौजूद राजू यादव और प्रिंस यादव ने उसका हाथ पकड़ कर बाइक से खींच लिया और खींचते हुए अपने घर ले गया। वहां छेड़छाड़ करने लगा। मेरे भाई राजकुमार द्वारा विरोध करने पर बनवारी यादव, सुशील यादव, अमित यादव, सुमित यादव, आर्यन, प्रवीण, प्रेम यादव ने लाठी डंडे से मारपीट किया। जिससे मेरे भाई राजकुमार के सिर में चोट लग गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उधर घटना के बाद आक्रोशित छात्रा के परिजन तथा ग्रामीणों ने बांस बल्ली लगाकर भागलपुर कोतवाली मुख्य मार्ग को गरीब एक घंटे तक जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर सदर अंचल इंस्पेक्टर सहित लोदीपुर और गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया। साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पीड़िता युवती को साथ ले जा रहे उनके भाई राजकुमार यादव ने आरोप लगाया कि मैं बिजली विभाग में कार्य करता हूं। मेरे पास प्रिंटर मोबाइल तथा 50 हजार रुपया था जो आरोपियों ने छीन लिया। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने दो बाइक उठाकर थाना ले गई है। उधर पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि घटना की सूचना देने पर भी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर नहीं पहुंची। सड़क जाम करने बाद पुलिस पहुंची।
ग्रामीण दबी जुबान में चर्चा कर रहे थे कि मारपीट के दौरान किसी ने दहशत फैलाने के लिए हवा में दो चक्र गोली भी फायर किया था। पुलिस ने हवाई फायरिंग की बात से इनकार किया है। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में पूर्व से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। घटना के बाद लोदीपुर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।





