• December 24, 2024

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 50 युवक आईएसआईएस के संपर्क में : एनआईए

 महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 50 युवक आईएसआईएस के संपर्क में : एनआईए

मुंबई, 13 जुलाई। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में कम से कम 50 युवा प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में हैं। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित जोएब खान मोहम्मद के खिलाफ कोर्ट में पेश राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की चार्जशीट से यह जानकारी मिली है। चार्जशीट में एनआईए ने कहा कि धार्मिक कट्टरतावाद के नाम पर आतंकवाद फैलाने वाले आईएसआईएस का नेटवर्क छत्रपति संभाजी नगर जिले में बढ़ गया है।

एनआईए की टीम ने 15 फरवरी को छत्रपति संभाजीनगर शहर में छापेमारी की और हरसुल इलाके से जोएब खान मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। एनआईए की टीम जोएब से गहन पूछताछ कर रही है। चार्जशीट के अनुसार जोएब खान लीबिया के आईएसआईएस संगठन के गुर्गे शोएब के संपर्क में था और भारत में बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। इसके लिए शोएब को लीबिया से पैसे भी भेजे गए थे। इस पैसे के उपयोग से ही शोएब छत्रपति संभाजीनगर के युवाओं को आईएसआईएस से जोड़ने का काम कर रहा था। शोएब भारत में बड़ा ऑपरेशन कर अफगानिस्तान या तुर्की भागने की तैयारी भी कर रहा था, लेकिन अंजाम तक पहुंचने से पहले ही एनआईए ने उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *