ChatGPT को लेकर अमेरिका का चौंका देने वाला दावा, बताया नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा…..
इन दिनों ChatGPT तेजी से पॉपुलर हो रहा है. सवालों के झटपट जवाब पाने के लिए लोगों तेजी से इसको अपने प्रयोग में ला रहे है. वही बीच ChatGPT को लेकर अमेरिका ने चुका देने वाला दावा किया है. इस दावे में अमेरिका ने ChatGPT से नेशनल सिक्योरिटी को खतरा बताया है. इसको लेकर अमेरिका के नेताओं ने देश नेशनल ChatGPT से सिक्योरिटी और एजुकेशन पड़ने वाले प्रभाग पर चिंता जाहिर की है. ChatGPT को लांच हुए अभी दो महीने बीते है. इस कंज्यूमर ऐप्लिकेशन के इतिहास में ये सबसे तेजी से बढ़ने वाला AI प्लेटफॉर्म बन गया है. इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को Open AI ने विकसित किया है. फिलहाल के पब्लिक के लिए फ्री और पेड दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है.
ये भी पढ़े :- क्या फोन पर आने वाले फ़ालतू Ads हैं आपकी भी परेशानी ? तो ऐसे करें ब्लॉक
…… तो AI बन सकता है खतरा ?
AI चैटबॉट की काबलियत को लेकर काफी चर्चा की जा रही है. लेकिन इसके साथ ही इससे उपयोग से आने वाली दिक्क्तों पर भी विचार किया जा रहा है. जहां इसके आने से कई काम आसान हो सकते हैं. वहीं डर है कि इसका इस्तेमाल गलत जानकारी को तेजी से फैलाने में किया जा सकता है.