दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय को विदेश जाने की अनुमति

केंद्र सरकार ने दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन 2023 एशिया पैसिफिक सिटीज समिट में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। केंद्र सरकार ने आज दिल्ली हाई कोर्ट को ये जानकारी दी। केंद्र की इस सूचना के बाद हाई कोर्ट ने शैली ओबेरॉय की याचिका का निस्तारण कर दिया।
शैली ओबरॉय ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन 2023 एशिया पैसिफिक सिटीज समिट में हिस्सा लेने के लिए राजनीतिक मंजूरी नहीं मिलने पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ये समिट 11 से 13 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। शैली ने ब्रिस्बेन जाने की इजाजत देने का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की थी।
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने भी 15 से 19 सितंबर तक न्यूयॉर्क में कोलंबिया इंडिया एनर्जी डॉयलॉग में जाने की अनुमति मांगी थी। गोपाल राय की याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि उन्हें विदेश जाने की अनुमति दे दी गई है।
