राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस बहुउद्देशीय भवन, हल्द्वानी में उन्हें नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने इन महान विभूतियों को स्मरण कर पुलिस के जवानों को उनके विचारों , मार्गों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह धौनी सीओ सिटी हल्द्वानी समेत शाखाओं के प्रभारी एवं पुलिस कर्मचारियों ने महान विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
