• November 22, 2024

प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष से सीबीआई ने की आधी रात तक पूछताछ

 प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष से सीबीआई ने की आधी रात तक पूछताछ

कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशानुसार प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल सेे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने आधी रात तक पूछताछ की है। बुधवार कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश अनुसार वह शाम छह बजे तक सीबीआई दफ्तर पहुंचने के आदेश के तहत सात मिनट पहले ही पहुंच गए थे। करीब पांच घंटे बाद रात करीब 11 बजे गौतम निज़ाम पैलेस से बाहर निकले। उनके बाहर निकलने के बावजूद, बोर्ड के उप सचिव पार्थ कर्माकर से केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारी देर रात तक पूछताछ करते रहे।

हाई कोर्ट ने गौतम को बुधवार शाम छह बजे तक सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। गौतम शाम 5:53 बजे निज़ाम पैलेस पहुंचे। सीबीआई दफ्तर में घुसने से पहले पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब दिए बिना चुपचाप दफ्तर में दाखिल हो गए। रात करीब 11 बजे वह बाहर आये और पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि माननीय अदालत ने मुझे सीबीआई दफ्तर आने को कहा। मैं कोर्ट के आदेश पर आया हूं। मैंने सीबीआई अधिकारियों को वह सबकुछ बता दिया है जो वे जानना चाहते थे। इसके बाद वह कार में बैठकर चले गए।

दरअसल कोलकाता हाई कोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने कहा था कि कलकत्ता हाईकोर्ट में कई प्राथमिक मामलों की सुनवाई होती है। बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों ने दावा किया है कि नई छपी कॉपी ”डिजिटाइज्ड कॉपी” है। इसलिए कोर्ट को लगता है कि बोर्ड अध्यक्ष और उप सचिव से पूछताछ की जरूरत है। जस्टिस ने यह भी कहा कि सीबीआई बोर्ड के किसी भी अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *