झगड़ा के रुपए नहीं देने पर सरसों की फसल काटकर किया नुकसान
खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा में रहने वाले युवक से दिलावरी गांव के तीन लोगों ने झगड़ा प्रथा के तहत पांच लाख रुपए की मांग की। नहीं देने पर उन्होंने सरसों की फसल काटकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम राजपुरा निवासी हेमराज (38) पुत्र शंकरलाल तंवर ने बताया कि दिलावरी गांव का बाबूलाल, उसका बेटा दरियावसिंह और मोरसिंह पुत्र धूलजी तंवर निवासी गोपालपुरा झगड़ा प्रथा के तहत पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। नहीं देने पर उन्होंने खेत में खड़ी सरसों की फसल काटकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 385, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।




