पानी के पाइप उठाने की बात पर दो पक्षों में मारपीट, चार पर केस दर्ज

मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम लखनवास में खेत में रखे पानी के पाइप एकत्रित करने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ गालियां देते हुए मारपीट की, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम लखनवास निवासी शैतानबाई (53)पत्नी मोरसिंह गुर्जर ने बताया कि पानी के पाइप एकत्रित करने की बात को लेकर हुए विवाद में बीती रात गांव का दौलतसिंह पुत्र कनीराम और उसका बेटा लखपतसिंह गुर्जर गालियां देने लगा, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट करते हुए करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं लखपतसिंह (17) पुत्र दौलतसिंह गुर्जर ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर बलवंतसिंह पुत्र मोहरसिंह गुर्जर और उसके भाई भूरा ने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने दोनों पक्ष के चार लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
