जबलपुर: बरगी नहर में अनियंत्रित होकर गिरी कार, 2 ने तैरकर बचाई जान, दो अब भी लापता
जबलपुर, 7 अगस्त । मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार देर रात बारिश में अनियंत्रित होकर एक कार अचानक नहर में घुस गई। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। जिसमें दो लोग तो बचकर बाहर निकल आए, लेकिन दो लोगों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है। बुधवार सुबह कार नहर से निकाल ली गई है।
जानकारी के अनुसार, जबलपुर के रहने वाले 4 दोस्त कार से सिमली गांव अपने मामा के यहां जा रहे थे। तभी मंगलवार देर रात करीब एक बजे कूम्हिखुर्द गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। 4 युवकों में से दो युवक शुभम विश्वकर्मा और अनु अंसारी किसी तरह नहर से बाहर निकल आए। लेकिन शकील शाह और अंकित यादव का पता अब तक नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने तलाश शुरू कर दी है। बुधवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सुबह करीब 8:30 बजे कार को पानी से बाहर निकाली। फिलहाल दोनों की तलाश जारी है। मझगवां थाना प्रभारी धन्नू सिंह ने बताया कि कार शुभम विश्वकर्मा चला रहा था। फिलहाल, बोट के जरिए युवकों की तलाश की जा रही है। शुभम विश्वकर्मा और अनु अंसारी के बयान दर्ज किए हैं। चारों ही प्राइवेट जॉब करते हैं।