• November 22, 2024

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई बस, दो की मौत, 80 घायल

 लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई बस, दो की मौत, 80 घायल

फिरोजाबाद, 25 जुलाई आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार की देर रात बहराइच से दिल्ली जा रही एक बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में बस चालक सहित दो की मौत हो गई। जबकि करीब 80 से अधिक सवारियां घायल हो गई। जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया।

थाना नगला खंगर क्षेत्रान्तर्गत लखनऊ से आगरा एक्सप्रेस वे किलोमीटर 59 पर बुधवार की देर रात एक बस जो बहराइच से दिल्ली जा रही थी आगे चल रहे बालू से भरे एक ट्रक से टकरा गयी है। बस में करीब 150 सवारियां थी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बस में से सवारियों को नीचे उतारा। इस भीषण हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 80 से अधिक सवारियां घायल हो गई। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल व मिनी पीजीआई सैफई भिजवाया। जबकि अन्य सावरियो को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया है।

यूपीडा की टीम ने हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त हुई बस को एक्सप्रेसवे से हटाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। पुलिस ने मृतकों की पहचान बस चालक इरफान व सवारी रामदेव के रूप में की है। वही घायलों में सोफिया, हंसराज, शहनाज अली, ताहिल, सपना, अबीदा, फिरोज, उमेश गोस्वामी, राजा बाबू, रियाज, रामू सिंह, अंजू, जवाहरलाल, रामू, अरशद, पप्पू, शाइजा, अयना, किशन कुमार, मायाराम, सुरेश, चंद बाबू, अनिल, अभिषेक, संतोष, सत्यनारायण, कृष्ण लाल, अयोध्या प्रसाद, आकाश आदि है। घायलों में से अधिकांश बहराइच जिले के रहने वाले हैं। हादसे के पीछे संभवत: बस को नींद की झपकी आना माना जा रहा है।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बस बालू से लदे ट्रक से टकराई है। बस में 150 सवारियां थी। हादसे में बस चालक सहित दो की मौत हुई है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। करीब 45 सवारियां सही थी। जिन्हे उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *