बुजुर्ग तांत्रिक की हत्या कर शव जंगल में फेंका

बुजुर्ग तांत्रिक की हत्या कर शव जंगल में फेंका
फतेहपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में पुरईन गांव के जंगल से रविवार को एक बुजुर्ग तांत्रिक का क्षत-विक्षत शव मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने घटना की जांच की। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।
एसपी ने बताया कि थाना सुल्तानपुर के सिमौरी गांव निवासी बुजुर्ग तांत्रिक राम दुलारे पाल उर्फ बालक दास बाबा का शव खागा थाना क्षेत्र के पुरईन गांव के जंगल में पुलिस को मिला है। शरीर पर चोट के निशान व घाव होने पर हत्या की आशंका जताई गई है।जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
