आरके पुरम के स्कूल में आया बम रखे होने का ईमेल मचा हड़कंप

दक्षिण पश्चिम जिले के आरके पुरम स्थित एक स्कूल के मेल पर बम की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। जैसे ही इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन को मिली तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर बम स्क्वाड, दमकल विभाग, पुलिस की टीम और एंबुलेंस टीम के साथ पहुंची। तुरंत स्कूल को खाली कराया गया।
काफी तलाशी के बाद जब कुछ नहीं मिला तो कॉल को झूठा करार दिया गया। यह स्कूल आरके पुरम के सेक्टर 3 में है। इसका नाम लाल बहादुर शास्त्री स्कूल है। मेल कहां से आया था, इसकी जांच अभी की जा रही है। जानकारी के अनुसार मेल में यह बताया गया था की प्रिंसिपल के रूम के आसपास बम रखा गया है।
कंट्रोल रूम को आज सुबह 8:25 पर स्कूल में बम होने की कॉल मिली थी। इसके बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन, पीसीआर, चाणक्यपुरी फायर स्टेशन से दमकल की टीम, बम स्क्वाड यह सब मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे तक जांच की गई और उसके बाद सभी ने राहत की सांस ली, क्योंकि कुछ ऐसा संदिग्ध सामान स्कूल में नहीं मिला।
