• December 28, 2025

भाजपा की वृहद कार्यसमिति की बैठक आज, हजार से ज्यादा पदाधिकारी होंगे शामिल

 भाजपा की वृहद कार्यसमिति की बैठक आज, हजार से ज्यादा पदाधिकारी होंगे शामिल

भोपाल, 7 जुलाई  लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर जीत के बाद भाजपा संगठन आगामी कार्यक्रमों की रणनीति में जुट गया है। इसको लेकर आज (रविवार को) प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। इसमें एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। दिन भर चलने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार में शामिल प्रदेश के छह मंत्रियों और नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान भी किया जाएगा।

वृहद कार्यसमिति की बैठक दोपहर 12 बजे रवींद्र भवन में शुरू होगी। दो सत्रों में होने वाली यह बैठक दिनभर चलेगी। इसमें लगभग 200 से अधिक वरिष्ठ नेताओं समेत 1000 से अधिक पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। संगठन प्रभारी शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद होंगे।

बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा और लोकसभा चुनाव में संगठन के कामों की भी समीक्षा होगी। बैठक में भाजपा के सदस्यता अभियान की तारीख और कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 163 और लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें जीतीं हैं। इस ऐतिहासिक जीत पर पार्टी बैठक के दौरान जनता और कार्यकर्ताओं का आभार करेगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *