श्रीरामपुर-रिसड़ा : चार नंबर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम को लेकर भाजपा करेगी आंदोलन

 श्रीरामपुर-रिसड़ा : चार नंबर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम को लेकर भाजपा करेगी आंदोलन

हुगली जिले की औद्योगिक उपनगरी श्रीरामपुर और रिसड़ा के बीच स्थित गुरु गार्डन रोड पर चार नंबर रेलवे फाटक से लेकर प्रभास नगर तक अक्सर लगने वाले लंबे जाम का मामला अब गरमाता जा रहा है। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस ने यह दावा किया है कि यह और कुछ दिनों की समस्या है। जबकि स्थानीय भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व इस मामले को लेकर ऊपर तक जाने का मन बना चुका है और साथ ही आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।

दरअसल रिसड़ा शहर को दिल्ली रोड से जोड़ने वाले गुरु गार्डन रोड के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं जिसमें हजारों लोग काम करते हैं। आसपास कई विद्यालय भी हैं जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। रिसड़ा नगरपालिका के वार्ड संख्या 18 और 19 एवं श्रीरामपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 29 के लोगों का आवागमन इसी सड़क से होकर होता है। इसलिए इस सड़क पर काफी ज्यादा ट्रैफिक होती है। जाम लग जाने के कारण कभी किसी बच्चों को स्कूल पहुंचने में देर हो जाती है, तो किसी की ट्रेन छूट जाती है।

रिसड़ा और श्रीरामपुर अंचल के इस विकट समस्या पर “हिंदुस्तान समाचार” ने जब रिसड़ा नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के पार्षद सुख सागर उर्फ टिकू मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि जाम की समस्या महज और कुछ दिनों की है। दरअसल रिसड़ा में मैत्री पथ के पास बायोगैस के कारखाने का निर्माण हो रहा है। इसलिए इस सड़क पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन बढ़ गया है। अन्यथा सुबह से लेकर शाम तक यह सड़क वन वे ही रहती है। रात को ही बड़ी-बड़ी गाड़ियां सड़क से होकर आवागमन करती हैं। मिश्रा ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए इस सड़क पर नगरपालिका की ओर से ट्रैफिक गार्डों की संख्या बढ़ा दी गई है। चार नंबर रेलवे फाटक के अलावा प्रभास नगर इलाके में भी नए ट्रैफिक गार्डों को ड्यूटी पर लगाया गया है। ताकि लोगों को समस्या ना हो।

वही श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड के पार्षद जयनाथ झा ने यह स्वीकार किया कि जाम लगने के कारण लोगों को समस्या हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि 21 जुलाई के बाद वह इस समस्या के समाधान की दिशा में जरूर पहल करेंगे।

भाजपा के श्रीरामपुर सांगठनिक जिला उपाध्यक्ष और श्रीरामपुर के 29 नंबर वार्ड के निवासी राकेश चौधरी ने कहा कि महीनों पहले उन्होंने जाम की समस्या को लेकर प्रशासन को एक चिट्ठी दी थी लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अब जल्द ही वे इस विषय को लेकर श्रीरामपुर के एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपेंगे। समस्या का समाधान न होने की सूरत में वे इस मुद्दे पर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

भाजपा के वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक और रिसड़ा नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड के निवासी विजय उपाध्याय ने कहा यह समस्या बहुत गंभीर है। इस समस्या को लेकर वे अपने पार्टी के लोगों के साथ चिंतन मनन कर रहे हैं। जल्द ही यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *