संसदीय चुनाव में चहुंओर दिखेगा भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लहर:मंत्री वीरेन्द्र

मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार का भव्य स्वागत हुआ। मौके पर मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि देश में फिर इस बार नरेन्द्र मोदी की सरकार बनना तय है। विपक्षियों की भ्रामक बैठकी – प्रचार व निरर्थक बयान डपोरशंखी है।
भाजपा कार्यालय सभागार में शंकर झा के अध्यक्षता में झंझारपुर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। झंझारपुर लोकसभा के तीनों विधानसभा क्रमशः राजनगर , बाबूबरही एवं खजौली के सभी मंडल अध्यक्षों के साथ विधानसभा कोर कमेटी के पदाधिकारी शामिल रहे। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार रहे। मिथिला के प्रतीक चिन्ह पाग – दुपट्टा व माला से मंत्री का स्वागत नुनु ठाकुर ने किया। विधायक डॉ रामप्रीत पासवान नेअंग वस्त्र देकर केंद्रीय मंत्री को सम्मानित किया। इस अवसर पर पं दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि किया।
मंत्री ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूरे देश में चहुंओर भाजपा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की लहर दिखाई देगी। मोदी लहर को घर-घर जाकर जनमानस के बीच उन्हे सम्मान देकर पक्ष में वोट का आग्रह करना है। मोदी जी की सरकार देश में बने। इसके लिए वोट रूपी आशीर्वाद और समर्थन जनता से मांगना है। मंत्री जी ने चल रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत हर घर से मिट्टी संकलन अभियान पर जोर देने की आग्रह किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री देवेंद्र यादव,संजय पांडे ,सरोज सिंह , संजीव झा, जन्मेजय सिंह. हितेंद्र ठाकुर नुनुजी, रणधीर खन्ना .आईटी सेल के राजीव झा सहित अन्य उपस्थित रहे।
