डंपर की टक्कर से बाइक चालक की मौत, केस दर्ज

राजगढ़,20 जून खिलचीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम कुलीखेड़ा जोड़ स्थित शासकीय विधालय के सामने तेज रफ्तार मुरम से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 30 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम कुलीखेड़ा जोड़ स्थित शासकीय विधालय के सामने तेज रफ्तार मुरम से भरे डंपर क्रमांक एमपी 39 एच 4025 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक दिनेश (30) पुत्र रामचरण दांगी निवासी बामनगांव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक अपने पिता की इकलौती संतान थी और वह ट्रेक्टर का बीमा करवाने के लिए खिलचीपुर जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
