पटना सहित राज्य के 25 जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे

राजधानी पटना समेत बिहार के 25 जिलों में बीती रात 1:30 बजे आंधी बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। इससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं, प्रदेश का मौसम अगले पांच दिनों तक शुष्क बने रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम में बदलाव की वजह से पटना सहित 25 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।दूसरी ओर पटना के साथ-साथ उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश हुई है। इनमें मधुबनी, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया व मधेपुरा के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई।सीतामढ़ी के ढेंगब्रिज में 15.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मधुबनी जिले के झंझारपुर में 12.6 मिमी, सुपौल में 11.8 मिमी, कटिहार के बरारी में 8.2 मिमी, पूर्णिया के रूपौली में 8.0 मिमी, सहरसा के सौरबजार में 6.2 मिमी, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 5.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान
पटना 33.1
गया 34.0
भागलपुर 32.1
मुजफ्फरपुर 30.8
