• December 31, 2025

बाराबंकी में सफदरगंज होकर नहीं जाएंगे बड़े वाहन

 बाराबंकी में सफदरगंज होकर नहीं जाएंगे बड़े वाहन


 सफदर गंज के पास बने पुराने पुल को गिराकर नया लघु सेतु का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके चलते चौकाघाट बदोसराय सफदरगंज मार्ग पर भारी वाहन रोके गए हैं। हालांकि इस मार्ग से केवल छोटे वाहन निकलेंगे।

सफदरगंज के पास बने पुराने पुल को गिराकर नया लघु सेतु का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। सेतु निर्माण अवधि के दौरान चौका घाट, बदोसराय मार्ग से सफदरगंज आने-जाने वाले भारी वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया गया है।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एडीशन ने बताया कि रामनगर व चौका घाट मरकामऊ बदों सराय होकर सफदरगंज जाने और इसी मार्ग से आने वाले भारी वाहन तहसील सिरौली के सामने से होकर उधौली होते हुए हाइवे पर आ जा सकेंगे। इसी तरह बांसा तथा रामनगर सैदनपुर मुश्काबाद मार्ग से आने वाले भारी वाहनों का सफदरगंज -महमूदाबाद मार्ग होते हुए उधौली की ओर आना जाना रहेगा। कार्यस्थल पर अस्थायी डायवर्जन का निर्माण कराया जायेगा, जिसका प्रयोग हल्के वाहनों के आने जाने में किया जाएगा।

इस संबंध में पुलिस को पत्र भेजकर मार्ग डायवर्जन में सहयोग भी मांगा गया है, ताकि पुल निर्माण समय से हो सके। अनुमान है कि दो से तीन माह इसके निर्माण में लगेगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक ने बताया आदेशानुसार जो भी पुलिस से मदद होगी वह दी जाएगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *