• January 15, 2025

बाइडन की कैंप डेविड में किशिदा, येओल से आज मुलाकात

 बाइडन की कैंप डेविड में किशिदा, येओल से आज मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आज कैंप डेविड में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल की मेजबानी करेंगे। इस मुलाकात को तितरफा सैन्य और आर्थिक साझेदारी की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तीन देशों के नेताओं के बीच पहला त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन होगा। यह भी खास है कि पहली बार बाइडन ने विश्व नेताओं को कैंप डेविड में आमंत्रित किया है। कैंप डेविड मैरीलैंड में राष्ट्रपति पद के लिए वापसी स्थल है।

उम्मीद है कि चीन के विरोध के बावजूद इस दौरान तीनों देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक सतत त्रिपक्षीय रक्षा प्रणाली बनाने पर सहमत होंगे। इसके साथ ही तीनों देशों के नेताओं के बीच उत्तर कोरिया, यूक्रेन और अन्य मुद्दों को लेकर सुरक्षा सहयोग पर चर्चा होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में रक्षा विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका अपनी दो संधि संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्र में अपनी भूमिकाओं का विस्तार करने के लिए भी इस बैठक का इस्तेमाल कर सकता है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *