संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से भाटिया कवाडिया का गोदाम जलकर राख
उधमपुर के साथ लगते जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर स्थित भाटिया कवाडिया के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी अनुसार गत देर रात्रि को बाईपास पर स्थित भाटिया कबाडिया के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की किसी को संभलने तक का मौका नहीं दिया। वहीं आग की तुरंत सूचना दमकल व पुलिस विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम व दमकल विभाग की गाडियां तुरंत मौके पर पहुंच गई तथा करीब एक घंटे की मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है आग के कारणों की जांच की जा रही है।




