• October 17, 2025

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज खरगोन एवं इंदौर जिले के प्रवास पर

 भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज खरगोन एवं इंदौर जिले के प्रवास पर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज (मंगलवार) मध्यप्रदेश के खरगोन एवं इंदौर जिले में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 3 जनसभाओं, 3 रथसभा को संबोधित करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज प्रातः 11:30 बजे खरगोन जिले के बड़वाह में जनसभा, दोपहर 12.30 बजे बडवाह से रथ द्वारा चलकर कतरगांव पहुंचकर दोपहर 1.50 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.35 बजे महेश्वर विधानसभा के मंडलेश्वर में रथसभा करने के पश्चात रथ द्वारा स्नेह यात्रा के तहत दोपहर 4.25 बजे चोली में पहुंचेंगे जहां भव्य स्वागत होगा। यहां से सोमाखेडी फाटा, बागरदा, जामगेट होते हुए इंदौर जिले की महू विधानसभा के मेन पहुंचेंगे। यहां जेपी नड्डा का भव्य स्वागत होगा।

नड्डा बडगोंडा से गवली पलासिया होते हुए शाम 7.30 बजे महू मार्केट पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के पश्चात पिगडंबर होते हुए राऊ विधानसभा में प्रवेश करेंगे। जहां से राऊ गोल चौराहा, मित्तल साल्वेंट होते हुए रात्रि 9.05 बजे राऊ चौराहा पहुंचकर रथसभा को संबोधित करेंगे। यहां से नड्डा श्रमिक कालोनी, सिलिकॉन सिटी होते हुए रात्रि 9.30 बजे राजेन्द्र नगर पहुंचकर रथसभा को संबोधित करेंगे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *