• December 27, 2025

बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला, कहा- ‘भ्रष्ट भूंजा पार्टी अब कुछ भी घोषित कर सकती है’

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। राजनीतिक बयानबाज़ी तेज होती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए सरकार पर तीखा हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने हाल ही में सरकार की ओर से की गई घोषणाओं को लेकर तंज कसते हुए लिखा,
“महागठबंधन की मजबूती और जनता में बदलाव के स्पष्ट संकेत देख कर, मुख्यमंत्री की मानसिक अनुपस्थिति में भ्रष्ट भूंजा पार्टी अब कुछ भी मानने और घोषित करने को तैयार है।”

तेजस्वी ने आगे लिखा,
“भूंजा चौकड़ी इतनी भयभीत है कि अब यह लोग बिहार में हर घर के लिए अलग स्कूल, हर गांव के लिए अलग सूरज, स्टेशन, अस्पताल, हवाई अड्डा और यहां तक कि अलग विभाग तक की घोषणा कर सकते हैं।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,
“जो मुख्यमंत्री पांच साल में पांच बार शपथ ले चुके हों, उनकी बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। जो कभी कहते थे ‘कहाँ से नौकरी आएगी, कहाँ से पैसा आएगा’, उनसे आजकल बिना पूछे प्रेस नोट जारी कर कुछ भी कहलवाया जा रहा है।”

तेजस्वी का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य सरकार लगातार विकास योजनाओं और नई घोषणाओं को लेकर सक्रिय दिख रही है। चुनावी माहौल में ऐसे तीखे हमलों से बिहार की सियासत और भी गर्माने की उम्मीद है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *