बतियन की गली 28 को भारतीय लोक कला मंडल में
जयपुर में पिछले दो वर्षाें से आयोजित किया जा रहा बतियन की गली के तीसरे संस्करण का शुभारम्भ 28 जनवरी को उदयपुर के भारतीय लोक मंडल में शाम चार बजे होगा।
भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ लईक हुसैन ने बताया कि जयपुर के प्रियदर्शिनी मिश्रा द्वारा परिकल्पित जयपुर के चर्चित टॉक शो बतियन की गली, ए सिप ऑफ आर्ट, का तीसरा संस्करण 28 जनवरी को शुरू होगा। इस बार इसकी पहली कड़ी भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर के सहयोग से उदयपुर में होगी। पहली कड़ी में देश के जाने माने नाट्य निर्देशक व लेखक भानु भारती उदयपुर के नाट्य प्रेमियों से रूबरू होंगे। ये सीरीज थिएटर इन एजूकेशन स्पेशलिस्ट एवम रंगकर्मी प्रियदर्शिनी मिश्रा द्वारा क्युरियो ए परफोर्मिंग आर्ट ग्रुप की ओर से आयोजित की जाती है।
बतियन की गली के स्थानीय संरक्षक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि इस सीरीज में काव्य, नाट्य प्रस्तुति, किस्सागोई, स्टोरी टेलिंग, लाइव पेंटिंग, संगीत, नृत्य, स्कल्पचर के साथ टॉक शोज भी होंगे। इसमें आने वाले कलाकार के रचनाकर्म पर चर्चा के साथ-साथ उनके क्रिएशन पर भी बातचीत की जाती है। उदयपुर में आयोजित होने वाले शो में प्रियदर्शिनी मिश्रा भानु भारती से उनकी रंग यात्रा के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगी। साथ ही शो में आए उनके शिष्य शिष्याएं अपने गुरु की रीति-नीति पर उद्गार भी व्यक्त करेंगे। शो की अवधि 1 घंटा 10 मिनट की होगी। उदयपुर में पहली कड़ी के बाद इसकी सात कड़ियाँ जयपुर में राजस्थान फोरम के सहयोग से आयोजित की जाएंगी स
इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष और प्रभावी काम करने वाले रंगमंच और सिनेमा के युवा अभिनेता उदयपुर के कविराज लईक को भी सम्मानित किया जाएगा ताकि युवा कलाकार नवीन सृजन करने के लिए प्रेरित रहें।






