• December 29, 2025

सिंचाई परियोजना के बंद पड़े कार्यालय में आग से अफरातफरी

 सिंचाई परियोजना के बंद पड़े कार्यालय में आग से अफरातफरी

जिले के बथनाहा स्थित सिंचाई परियोजना के बंद पड़े कार्यालय में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई,जिससे काफी अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।सूचना के बाद बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता समेत फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।आग लगने के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है

स्थानीय लोगों का कहना है कि बंद पड़े इस कार्यालय भवन में नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना रखा है,जहां शाम के बाद से ही नशेड़ी जमा होकर गांजा, भांग सहित स्मैक जैसे नशे का पान करते हैं। बथनाहा के कोसी कॉलोनी स्थित जिस बंद पड़े सिंचाई कार्यालय में आग लगी वह ड्रेनेज कार्यालय सिंचाई प्रमंडल नरपतगंज के नियंत्रण के अधीन है।रविवार को बथनाहा में बगल में ही हात लगता है।जहां देर रात तक लोगों को आवाजाही होती है और इसी क्रम में देर रात आग की लपट देखकर थानाध्यक्ष और फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी गाय।जो मौके पर पहुंचकर एक घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *