पेयजल योजना की मांग को लेकर 46वें दिन भी जारी रहा धरना

उत्तरकाशी, 21 जुलाई । बड़कोट के नगरवासियों का भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरना 46वें दिन भी जारी रहा। नगर की महिलाओं व बुजुर्गों ने धरना स्थल पर अनोखे अंदाज में जमकर भजन कीर्तन व नारेबाजी करते हुए पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग की।
नगरवासी पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग विगत 46 दिनों से करते आ रहें है। भूख हड़ताल पर बैठे से.नि. सैनिक प्रवीन रावत के समर्थन देने उनकी बुजुर्ग माता पार्वती देवी भी पहुंच गईं।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिकावासी कई साल से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। नगर वासी जल संकट से निजात पाने व मांगों को लेकर छह जून से क्रमिक धरना और छह जुलाई से भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरना दे रहें है। बताया गया कि अगर जल्द मांगों पर विचार नहीं हुआ तो बड़कोटवासी उग्र आंदोलन को विवश होगें।
