खेत में पानी लगा रहे किसान को कार ने मारी टक्कर
बहेड़ी थाना क्षेत्र स्थित गांव के बाहर सड़क किनारे खेत पर पानी लगा रहे किसान को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की घटनास्थल पर मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम भेजकर पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के परोई निवासी जमील अहमद (60) रोजाना की तरह रविवार की सुबह अपने खेत में पानी लगा रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार आई अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर खेत में चलती चली गई। जिससे खेत में पानी लगा रहे बुजुर्ग कार की चपेट में आ गए। घटना को लेकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और पुलिस को सूचित किया। कार चालक मौके से फरार हो गया था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे भतीजे फुरकान ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।




