• October 17, 2025

बैंक डकैती मामले में मिली अभूतपूर्व सफलता पर सीएम ने छत्तीसगढ़ पुलिस की पीठ थपथपाई

 बैंक डकैती मामले में मिली अभूतपूर्व सफलता पर सीएम ने छत्तीसगढ़ पुलिस की पीठ थपथपाई

एक्सिस बैंक में हुई डकैती मामले में रायगढ़ पुलिस को 24 घंटे के भीतर अभूतपूर्व सफलता हाथ लगी है । रायगढ़ पुलिस टीम ने मामले में शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुये “शेरघाटी गैंग” बिहार के 05 डकैतों को कैश, गोल्ड, हथियार एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक, क्रेटा वाहन के साथ हिरासत में लिया गया है ।बैंक डकैती मामले में मिली अभूतपूर्व सफलता पर सीएम ने छत्तीसगढ़ पुलिस की पीठ थपथपाई है।आरोपितों के पास से बैंक से लूट किए गए रुपयों आभूषणों की रिकवरी की गई है ।जिसकी कुल कीमत 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार 170 रुपये बताई गई है।

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बधाई गई जांच- जुटी टीम द्वारा एक्सिस बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चेक कर अपनी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा था। जिसमें पाया गया कि घटना को अंजाम देने हेतु आरोपितों द्वारा पूर्व से रेकी की जा रही थी तथा वारदात को अंजाम देने का समय भी सुबह का चुना गया।वारदात को अंजाम देने पश्चात भागने के लिये भी पहले ही मार्ग का चयन कर रखे थे। संदेही द्वारा बाइक से एक्सिस बैंक से ढिमरापुर की ओर लगातार दो-तीन बार मूव्हमेंट किये हैं और एक बैग को वापस कहीं छोड़कर फिर बगैर बैग के वापस आते दिखे, एक संदिग्ध क्रेटा कार की जानकारी मिली जो कि आरोपितों को पकड़ने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुई । जिसकी पुष्टि ग्राम बनहर नहर में लावारिस हालत में मिले मोटरसाइकिल से हुई । मोटर सायकल में फर्जी नंबर का स्टिकर लगा हुआ था।चेचिस नंबर के आधार पर लावारिस मोटरसाइकिल के झारखंड सिमडेगा थाना क्षेत्र का होना पाया गया।जिसके वाहन स्वामी से संपर्क करने पर वाहन स्वामी द्वारा वाहन की पहचान की गई।बनहर नहर से आगे आरोपितों के भागने के संभावित रास्तों का पता लगाते हुए टीम पीछा कर रही थी ।

आरोपितों के एग्जिट और एंट्री की जानकारी जुटा रही टीम ने टेक्निकल डाटा एनालिसस पर पाया कि पूर्व में 11 सिंतबर को रायगढ़ से उड़ीसा गये और फिर 18 सितंबर को उड़ीसा रोड से रायगढ़ में दोबारा प्रवेश किया । वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपितों के मिले फूटेज और ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर उनके भागने के रास्तों को चिन्हांकित कर झारखंड, बिहार और उड़ीसा के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया गया। जिसमें आरोपितों के बिहार-गया के शेरघाटी गैंग के होने की जानकारी प्राप्त हुई । इस गैंग द्वारा कोरबा जिले में सीएसईबी स्थित केनरा बैंक में डकैती मामले में भी शामिल होने की जानकारी की पुष्टि हुई ।

एसपी बलरामपुर लाल उमेद सिंह स्वयं नाकेबंदी की कमान संभाले हुए थे। जिनकी सूझबूझ से संदिग्ध क्रेटा वाहन को कब्जे में लिया गया जिसमें 02 संदेही मौजूद थे । हिरासत में लेने के पश्चात संदेहियों से पूछताछ में अन्य आरोपितों की जानकारी मिली जो पीछे एक ट्रक में आ रहे थे, जैसे ही ट्रक को रोकने के लिये पुलिस ने घेराबंदी की उसमें बैठे 02 संदेही भाग निकले । ट्रक चालक को पुलिस द्वारा फौरन हिरासत में लिया गया । वाहन चालक से फरार हुये अन्य दो आरोपितों के संबंध में जानकारी ली गई। जिसे अंबिकापुर साइबर सेल की टीम को साझा किया गया। टीम ने आगे रंका (पलामू) क्षेत्र में तैनात अपनी टीम को डिटेल शेयर किये,और बस में भागते हुए पकड़ा ।आरोपितों के पास से एक देसी मेड राइफल, एक कट्टा, 08 कारतूस,क्रेटा वाहन,एक ट्रक और इस्तेमाल किया गया मास्क, कई चाबियां तथा बैंक से लूट किए गए रुपयों आभूषणों की रिकवरी की गई है ।आरोपितों द्वारा ट्रक के अंदर बोरियों में बैग से भरा रुपयों को छिपा कर रखा गया था। मामले में रायगढ़ पुलिस द्वारा शत प्रतिशत रिकवरी किया गया, बरामद रकम को स्थानीय एक्सिस बैंक मैनेजर के साथ बलरामपुर और रायगढ़ पुलिस के निरीक्षकों द्वारा गणना की गई । हिरासत में लिये गये गया बिहार के शेरघाटी इलाके के 05 डकैतों को रायगढ़ लाया गया है जिनसे उनके अन्य साथियों की डिटेल प्राप्त की गई है ।

बिहार के गया शेरघाटी डकैत गिरोह केआरोपित अमरजीत कुमार और राजेश दास के संबंध में बिहार के कई जिलों में अपहरण, चोरी, लूट आदि के कई मामले सामने आये हैं। रायगढ़ पुलिस द्वारा सभी राज्यों को जानकारी साझा कर आरोपितों के अपराधिक रिकार्ड भी प्राप्त किए जा रहे हैं । थाना कोतवाली रायगढ़ में आरोपितों पर डकैती व आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *