जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में पुराने टोल पोस्ट पर मृत पाया गया बनिहाल निवासी

रामबन, 03 अगस्त । रामबन जिले के बनिहाल का एक निवासी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोअर मुंडा में पुराने टोल पोस्ट पर मृत पाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह लोअर मुंडा में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान बनिहाल के ज़िनहाल के अब्दुल हमीद बेग के बेटे यासिर हमीद बेग के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों का पता लगाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
