बांग्लादेश में छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में मदरसा शिक्षक को उम्रकैद की सजा
चटगांव महिला और बाल दमन निवारण न्यायाधिकरण (ट्रिब्यूनल) तीन के न्यायाधीश जैनल आबेदीन ने नूरानी मदरसा के शिक्षक 28 वर्षीय अबू ताहेर शिपोन को दुष्कर्म के केस में आजीवन कारावास सुनाई है। साथ 10,000 टका का जुर्माना लगाया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को फैसले के वक्त दोषी जैनल न्यायाधिकरण में मौजूद था। उस पर पहली कक्षा में पढ़ने वाली सात साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप था। ट्रिब्यूनल के विशेष लोक अभियोजक जिको बरुआ ने फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह वारदात सैंडविप के मगधरा संघ में एक नूरानी मदरसे में 9 जून, 2021 को हुई थी।