बंदरों के झुंड ने तीन व्यक्ति को काट कर किया घायल
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों जंगली बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर जंगली बंदरो के झुंड ने उन सभी पर हमला बोल काट-काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव निवासी ज्योति कुमारी उम्र लगभग 7 वर्ष पिता राजू राम एंव वाल्मीकि नगर के गंडक कॉलोनी जी टाइप निवासी संध्या देवी उम्र लगभग 40 वर्ष, पति पुनदेव गीरी और वाल्मीकि नगर के पीएचईडीा गंडक कॉलोनी निवासी लुकमान आले उम्र लगभग 35 वर्ष पति लक्ष्मण सिंह आले पर जंगली बंदरो के झुंड ने हमला बोल काट-काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।
आनन-फानन में उक्त सभी घायलों के परिजनों ने वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया, जहाँ चिकित्सक डा. संजय कुमार सिंह ने उक्त तीनो का उपचार किया। उन्होंने बताया कि सभी घायलो की हालत खतरे से बाहर है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।





